BAAS-अन्वेषकों की रिपोर्ट्स पर आधारित भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, गैर-कानूनी दलाली, उत्पीड़न, अत्याचार, शोषण, मनमानी, नाइंसाफी, गैर-कानूनी गतिविधियों आदि की महत्वपूर्ण खबरों और सूचनाओं के लिये क्लिक करें।

Saturday, January 16, 2016

शाखा स्थापना

शाखा स्थापना करवाने एवं शाखा पदाधिकारियों की नियुक्ति :

बास संस्थान के नियन्त्रणाधीन लोकल से प्रदेश स्तर तक की शाखा स्थापना करवाने एवं शाखा पदाधिकारियों की नियुक्ति हेतु पात्रता :

Friday, January 15, 2016

राष्ट्रीय अध्यक्ष का सन्देश

‘आजादी का पर्व’ भारत के ‘गणतन्त्र दिवस’ की तुलना में छोटी घटना : आज की युवा पीढी शायद इस बात को आसानी से नहीं समझ सके कि भारत की ‘आजादी का पर्व’ भारत के ‘गणतन्त्र दिवस’ की तुलना में देश के इतिहास की छोटी घटना थी, क्योंकि भारत के हजारों साल के इतिहास में, भारत के कई सौ छोटे-छोटे राज्य, प्रदेश, सूबे, क्षेत्र और इलाके न जाने कितनी बार एक राजा/बादशाह/शासक से दूसरे राजा/बादशाह/शासक के

Monday, January 11, 2016

शुल्क

सभी प्रकार के फॉर्म, शुल्क एवं खर्चे

0 नम्बर फॉर्म : आजीवन प्राथमिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये। आजीवन प्राथमिक सदस्यता शुल्क : 100 रु.+प्रक्रिया शुल्क : 100 रु.+सदस्यता का पोस्टेज और अन्य स्थानीय खर्चा न्यूनतम : 50 रुपये। कुल शुल्क एवं खर्चा 250 रुपये। 

Sunday, January 10, 2016

संपर्क

संपर्क/Contact Us
Dr. Purushottam Meena 'Nirankush'
Founder and Natioanl President
भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास)
Bhrashtachar & Atyachar Anveshan Sansthan (BAAS)

Thursday, January 7, 2016

निगरानी कमेटी

निगरानी कमेटी: भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास) के नियंत्रण में पदाधिकारियों की नियुक्तियां अनेक प्रभागों में की जाती हैं। जिसमें प्रमुख हैं—शाखाओं और समितियों/कमेटियों में नियुक्ति। जिनके बारे में नीचे अलग-अलग जानकारी विस्तार से प्रस्तुत है :—

Wednesday, January 6, 2016

खाता


"भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान" (बास) (BAAS) का बैंक खाता विवरण :-


Tuesday, January 5, 2016

IC-कार्ड

फोटो कार्ड : फोटोयुक्त परिचय-पत्र प्राप्त करने के लिए कौन-कौन पात्र हैं?

संस्थान का फोटो कार्ड प्राप्त करने की पात्रता निम्न प्रकार निर्धारित है :-

Monday, January 4, 2016

फॉर्म

(सभी प्रकार के निर्धारित फॉर्म डाउन लोड करके प्रिंट करें)

0 (जीरो) नम्बर फॉर्म : आजीवन प्राथमिक सदस्यता एवं सदस्यता कार्ड प्राप्त करने के लिये।
0-1 (जीरो-1) नम्बर फॉर्म : आजीवन प्राथमिक सदस्यता कार्ड संशोधित करवाने या डुप्लीकेट आजीवन प्राथमिक सदस्यता कार्ड बनवाने के लिये।
0-IC (जीरो.आईसी) नम्बर फॉर्म : 31 जनवरी, 2016 के बाद से आजीवन प्राथमिक सदस्यता प्राप्त/ग्रहण करके सदस्यता कार्ड प्राप्त करने के साथ-साथ, आजीवन या निर्धारित अवधि का परिचय-पत्र (IC) प्राप्त करने के लिये।
1 नम्बर फॉर्म : 10वीं कक्षा से कम शिक्षित ऐसे सक्रिय सदस्य जो इस संस्थान के अधीन संचालित कमेटियों/शाखाओं में पदाधिकारी नियुक्त नहीं हो सकते या नहीं किये जा सकते, उनको 'सक्रिय कार्यकर्ता' की हैसियत से पोस्टिंग/नियुक्त करने और फोटो कार्ड जारी करने के के लिये।
2 नम्बर फॉर्म : 10वीं या उच्च शिक्षित सक्रिय सदस्यों को इस संस्थान के अधीन संचालित कमेटियों में उनकी पात्रता के अनुसार 'सहायक उप अन्वेषक' से 'मुख्य अन्वेषण निदेशक' पद तक पोस्टिंग/नियुक्त प्रदान करने और उनको फोटो कार्ड जारी करने के लिये।
3 नम्बर फॉर्म : सक्रिय सदस्यों को इस संस्थान की लोकल स्तर से प्रदेश स्तर तक की शाखाओं में शाखा अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने और फोटो कार्ड जारी करने के लिये।
4 नम्बर फॉर्म : सक्रिय सदस्यों को इस संस्थान की लोकल से प्रदेश स्तर तक की शाखाओं में शाखा अध्यक्ष के अलावा अन्य पदों पर नियुक्त करने और फोटो कार्ड जारी करने के लिये।
6 नम्बर फॉर्म : आजीवन प्राथमिक सदस्यों को जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक संस्थान के अधीन संचालिक कमेटियों में सीधे नियुक्ति के लिये। इसे भरकर प्रस्तुत करने से पूर्व उच्च नेतृत्व या राष्ट्रीय कार्यालय से अग्रिम चर्चा करना अनिवार्य।
7 नम्बर फॉर्म : संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नियुक्ति के लिये। इसे भरकर प्रस्तुत करने से पूर्व उच्च नेतृत्व या राष्ट्रीय कार्यालय से अग्रिम चर्चा करना अनिवार्य।
7-1 नम्बर फॉर्म : संस्थान की राष्ट्रीय कार्य समिति में नियुक्ति के लिये। इसे भरकर प्रस्तुत करने से पूर्व उच्च नेतृत्व या राष्ट्रीय कार्यालय से अग्रिम चर्चा करना अनिवार्य।
10 नम्बर फॉर्म : 31 जनवरी, 2016 तक आजीवन प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर चुके "आजीवन प्राथमिक सदस्यों" को  प्राथमिक सदस्य की हैसियत से 1 वर्ष से आजीवन तक फोटो कार्ड जारी करने के लिये।
11 नम्बर फॉर्म : दिनांक : सक्रिय सदस्यता की पात्रता अर्जित/ग्रहण कर चुके सदस्यों को भी 1 वर्ष से आजीवन तक फोटो कार्ड जारी करने के लिये।
=====X=====X=====X=====X=====
फॉर्म कैसे भरें और कहाँ जमा करें?

सदस्यता फॉर्म भरते समय ध्यान देने योग्य बातें :
नये लोगों को बास की सदस्यता के लिये सदस्यता फॉर्म (जीरो नंबर फॉर्म या जीरो+आईसी नंबर फॉर्म) भरते समय आप ऐसी हस्तलिपि (हैण्डराईटिंग) का प्रयोग करें, जिसे पढकर समझ पाने में और लिखे गए विवरण को संस्थान के रिकार्ड पर सही-सही दर्ज करने में हमें परेशानी नहीं हो। इस बारे में सलाह दी जाती है कि :—
(1) सबसे पहले तो सदस्यता फॉर्म की दो-चार फोटो कॉपी करवालें, जिससे फॉर्म भरते समय यदि किसी प्रकार की गलती या काट पीट हो जाये तो आपके पास फॉर्म की दूसरी कॉपी उपलब्ध रहे।
(2) किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा फॉर्म भरा जावे, जिसे हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ठीक ज्ञान हो और जिसकी हस्तलिपि (हैण्डराईटिंग) शुद्ध, सुन्दर और स्वच्छ हो।
(3) आवेदक अपने विजीटिंग कार्ड को और, या एक सादा कागज पर अपने स्थायी व पत्राचार के दोनों पते हिन्दी व अंग्रेजी में सदस्यता फॉर्म के साथ अलग से लिखकर संलग्न कर दें।
(4) फॉर्म में अंग्रेजी अंकों में (123456780 हिंदी अंकों में नहीं लिखें जैसे-१२३४५६७८९०) जन्म तारीख लिखना अनिवार्य है, क्योंकि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही सदस्यता दी जाती है। अत: आयु की पुष्टि के लिये जन्म तारीख लिखी होनी जरूरी है।
(5) फॉर्म में आवेदक का लिंग लिखना अनिवार्य है, क्योंकि अनेक नाम ऐसे होते हैं, जैसे—संतोष, कमलेश, प्रेम, आदि जिनको पढकर पता नहीं चलता कि आवेदक स्त्री है या पुरुष।
(6) फॉर्म में स्पष्ट रूप से अपनी जाति का नाम लिखें। अपना सरनेम, गौत्र या उपनाम नहीं लिखें। जैसे : शर्मा, गर्ग, खण्डेलवाल, दुबे, गौतम, राजोतिया, मेहर, राठौर, राठौड़, राजावत आदि। बल्कि अपनी सही जाति लिखें। जैसे : महाजन, जाटव, बनिया, बैरवा, वैश्य, ब्राह्मण, जैन, खाती, बंजारा, रेबारी, कुर्मी, राजपूत, भील, चमार, धोबी, कोली, बलाई, गुर्जर, खटीक, मीणा, चमार, तेली, कंडेरा, धोबी, कुम्हार, कुमावत इत्यादि।
(7) फॉर्म में स्पष्ट रूप से अपने धर्म का नाम लिखें। जैसे-हिन्दू, इस्लाम, जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, ईसाई, या जिनका धर्म स्पष्ट नहीं है या जो नास्तिक हैं, वे धर्म में अन्य धर्म लिख सकते ​हैं।
(8) फॉर्म में अपने वर्ग का नाम स्पष्ट रूप से लिखें। जैसे-सामान्य, अजा, अजजा, ओबीसी, ईबीसी, एसबीसी, आदि।
(9) फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता का विवरण लिखते समय अनेक आवेदक अस्पष्ट जानकारी देते हैं। जैसे स्नातक, ग्रेज्युएट, जिससे इनकी शिक्षा का सही विवरण ज्ञात नहीं होता। अत : आवेदक अपनी शिक्षा का स्पष्ट उल्लेख करें। जैसे : साक्षर, 5वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, बीए, बीकॉम, बीटेक, बीई, एमबीबीएस,बीएचएमएस आदि। 
(10) फॉर्म में अपने व्यवसास/नौकरी की सुस्पष्ट जानकारी लिखें। बेरोजगार एवं निठल्ले लोगों को इस संस्थान की सदस्यता नहीं दी जाती है। अत: अपने व्यवसाय का पूर्ण विवरण लिखना जरूरी है।
(11) फॉर्म में स्थाई पते का सारा विवरण हिन्दी और अंग्रेजी (बड़े अक्षरों/कैपीटल लैटर्स में) दोनों भाषाओं में स्वच्छता से लिख दें। इस बिंदु में आवेदक अपना या अपने पिता/पति का नाम नहीं लिखें।
(12) आपसे सम्पर्क करने के लिये फॉर्म में आप अपना फोन/मोबाईल/वाट्स एप नम्बर, ई-मेल, आदि सही और स्पष्ट रूप से लिखने का कष्ट करें। 
(13) आवेदक द्वारा फॉर्म भरने की तारीख (फॉर्म के बिंदु 14 में) और आवेदक को सदस्यता दिलाने की अनुशंसा/सिफारिश करने की तारीख (फॉर्म के नीचे के हिस्से के बिंदु 5 में) दोनों तारीखें एक ही होनी चाहिये।
(14) सम्पूर्ण फॉर्म एक ही हैण्डराईटिंग में और एक ही पैन से भरा हुआ होना चाहिये।
(15) फॉर्म में किसी भी प्रकार की काटपीट हो जाने पर, दूसरा फॉर्म भरें।
(16) फॉर्म में चाहे गए विवरण के आलावा ऊपर/नीचे या कहीं भी अन्य कोई विवरण या जानकारी या शुल्क का विवरण या कुछ भी नहीं लिखें। अन्यथा आपका फॉर्म कभी भी निरस्त किया जा सकता है।

फॉर्म को जमा कहाँ करें?
(फॉर्म कोरियर से फॉर्म नहीं भेजें)

उपरोक्तानुसार फॉर्म को ठीक से भरकर और प्रत्येक बिन्दु को जांच करके निम्न पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट डाक से भेज दें। कोरियर से फॉर्म नहीं भेजें। अन्यथा आपका फॉर्म वापस लौट सकता है।
पत्राचार का पता :
डॉ. पुरुषोत्तम मीणा
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास)
7-तंवर कॉलोनी, खातीपुरा रोड, जयपुर-302006 (राजस्थान)
--------------------
Dr. Purushottam Meena
National President
Bhrashtachar & Atyachar Anveshan Sansthan (BAAS)
7-Tanwar Colony, Khatipura Road, Jaipur-302006 (RJ)

Sunday, January 3, 2016

सदस्यता+IC

सदस्यता+फोटोयुक्त परिचय-पत्र

यदि आप इस संस्थान की आजीवन प्राथमिक सदस्यता प्राप्त करने के साथ ही प्राथमिक सदस्य की हैसियत से आजीवन या निर्धारित अवधि के लिये फोटोयुक्त परिचय-पत्र चाहिये तो आपको 0+IC नम्बर का सदस्यता

Saturday, January 2, 2016

सदस्यता

आजीवन प्राथमिक सदस्यता
सदस्यता का आमंत्रण : आज हमारे देश में जिन लोगों के हाथों में सत्ता एवं प्रशासन की संवैधानिक ताकत है, उनमें से अधिकतर का सच्चाई, ईमानदारी, इंसाफ आदि बातों से दूर का भी नाता नहीं है। अधिकतर तो भ्रष्टाचार के दलदल में अन्दर तक इतने धंसे हुए हैं कि वे खुद ही अपराधियों को संरक्षण भी देते हैं। आम व्यक्ति की किसी को चिन्ता नहीं है! ऐसे विकट हालात में आम व्यक्ति के पास केवल दो ही रास्ते बचते हैं:-

Friday, January 1, 2016

अन्यत्र की जानकारियों के लिंक्स


निम्न शीर्षक की जानकारी हेतु शीर्षक के ऊपर क्लिक करें।

1-BAAS Member's LIST (जानकारी हेतु यहां क्लिक करें)

2-BAAS NEWS (जानकारी हेतु यहां क्लिक करें)

विविध

विविध प्रकार की जानकारियां :

परिचय

बास का संक्षिप्त परिचय : बास अर्थात् BAAS "भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान" (Bhrashtachar, & Atyachar Anveshan Sansthan) का संक्षिप्त रोमन नाम/रूप है। जिसका विस्तारित मतलब है B=Bhrashtachar, & A=Atyachar, A=Anveshan, S=Sansthan इस संस्थान की स्थापना शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयन्ति के दिन 27/28 सितम्बर, 1993 की रात्रि को की गयी थी। जिसे भारत सरकार की विधि के अधीन सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत 06 अप्रेल, 1994 को पंजीकरण संख्या : एस/25806/94 पर रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज, दिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारत में हर प्रकार की नाइंसाफी के विरुद्ध कार्य करने के लिये रजिस्टर्ड किया गया है।